अहमदाबाद के असारवा में “पाल-बघेल समाज सेवा संघ” (मालधारी समाज) द्वारा आयोजित तेजस्वी छात्र-छात्राएं एवं बड़े बुजुर्गों के सम्मान समारोह मैं परम पूज्य भुवाजी श्री अर्जुनभाई देसाईजी का समाज के महानुभावों द्वारा भव्य सम्मान किया गया। साथ में गुजरात के पूर्व गृहमंत्री प्रदीपसिंह जाडेजा भी उपस्थित रहे।कार्यक्रम के समापन समारोह में पूज्य भुवाजी अर्जुनभाई देसाईजी ने संबोधन में नशा मुक्ति,शिक्षा,स्वास्थ्य,संगठन एवं कर्म के सिद्धांत जैसे विभिन्न मुद्दों पर समाज को मार्गदर्शन दिया।