Menu Close

Videos

 

दिल्ही में राष्ट्रपति भवन में उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री ब्रिजेश पाठकजी और गोवा के उप मुख्यमंत्री श्री बाबु कावलकरजी ने मुलाक़ात की।

परमपूज्य भुवाजी श्री अर्जुनभाई देसाई दिल्ही में श्री नरेन्द्र मोदी सरकार के शपथ विधि समारोह के बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे. पी. नड्डा के निवास पर आयोजित भोजन समारोह में उपस्थित रहे। ईस अवसर पर मध्य प्रदेश के मुख्य मंत्री श्री मोहन यादव, राजस्थान के मुख्य मंत्री श्री भजनलाल शर्मा , गोवा के मुख्य मंत्री श्री प्रमोद सावंत , राजस्थान भाजप प्रदेश अध्यक्ष एवम् राजस्थान सरकार के मंत्री श्री राज्यवर्धन राठौर सहित अनेक महानुभावों के साथ मुलाक़ात हुई।

 

 

आगरा में मनोज अरोड़ा जी के शाहगंज स्थित निवास पर परम पूज्य भुवा जी ने पहुंचकर अपने शुभाशीष दिए ।
जहां भुवा जी का जोरदार स्वागत व सम्मान किया गया
प्रमुख रूप से भाजपा से चार बार के लोहामंडी वार्ड 85 से पार्षद व नगर निगम आगरा के सचेतक हेमन्त कजमार प्रजापति , यीतेश अरोड़ा ,हरीश छाबड़ा ने भुवा जी का अशीर्वाद प्राप्त किया

परमपूज्य भुवाजी श्री अर्जुनभाई देसाई ने आग्रा में भारत सरकार के केन्द्रीय आरोग्य राज्य मंत्री माननीय श्री एस. पी. सिंघ बघेलजी के घर पधारकर शुभाशिष दिए।
जहां श्री बघेल साहब एवम् परिवार जनों ने भाव सभर स्वागत – अभिवादन किया।
श्री बघेल जी आग्रा से भाजपा के लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार है।
पूज्य भुवाजी ने श्री बघेल जी भव्य विजय और यशस्वी सफलता के लिए शुभकामनाएँ दी।

परमपूज्य भुवाजी श्री अर्जुनभाई देसाई ने दिल्ही में अत्तारसिंघजी पाल के घर पधारकर शुभाशिष दिए।
जहां श्री खाटू श्यामजी मंदिर के अध्यक्ष श्री घनश्यामजी गुप्ता तथा महंत श्री पूज्य प्रीतमाचार्यजी एवम् स्थानिय सेवको ने उष्मापूर्ण अभिवादन किया।

en_USEnglish